Former Congress president Rahul Gandhi has once again attacked the Modi government and Prime Minister Narendra Modi for other issues including Chinese intrusion, coronavirus, unemployment and other issues. Rahul Gandhi has tweeted on Friday, sharing a video of Prime Minister Modi. Rahul has shared a video of PM Modi's conversation with a top company official. Union Railway Minister Piyush Goyal has responded to this statement of Rahul Gandhi.
चीनी घुसपैठ, कोरोनावायरस, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है. राहुल ने पीएम मोदी के एक शीर्ष कंपनी के अधिकारी से बातचीत का वीडियो शेयर किया है. राहुल गांधी के इस बयान का केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है.
#RahulGandhi #PMModi #PiyushGoyal